घुना देवी कालेज‚ कसौण्डर ‚बलिया में प्रवेश हेतु आपने आवेदन किया है। मेरी शुभकामना है कि प्रवेश में आपको सफलता प्राप्त हो। यह महाविद्यालय वर्तमान में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय‚बलिया से सम्बद्ध है इस महाविद्यालय का एक गौरवपूर्व इतिहास रहा है।
शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में बलिया में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। शिक्षण कार्य के साथ-साथ महाविद्यालय प्रशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रूची रखता है, अतः समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का अयोजन महाविद्यालय में होता रहता है।
महाविद्यालय परिवार समाज के लोगों को सचेत करने के साथ युवाओं में राष्ट्रेवा का भाव जागृत करने की भी अथक प्रयास कर रहा है। इस क्रम में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयाँ कार्य कर रही हैं, इसके साथ ही युवाओं को एड्स और रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालयमें रेड रिबन क्लब की भी स्थापना की गई है
घुना देवी कालेज‚ कसौण्डर ‚बलिया की स्थापना सन 2015 में श्री राजेश यादव जी द्वारा की गयी |
" उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरात्रि वोधत " अर्थात उठो, जागो और उच्चता को प्राप्त करो का सन्देश लिये हुए यह महाविद्यालय अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं |
महाविद्यालय : एक दृष्टी में
ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से घुना देवी कालेज‚ कसौण्डर ‚बलिया उ0प्र0 की स्थापना सन् 2015 में इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। कसौण्डर ‚बलिया पर स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है।
इस महाविद्यालय में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।
|